बुखार का घरेलु उपाय जान लो ज़िन्दगी भर काम आयेगा
दोस्तों साल में 2-4 बार मौसम का बदलना एक आम बात है पर दिक्कत तो तब आति है जब मौसम के बदलने के कारण हमारी सेहत बिगड़ जाती है और हम सब को मौसमी बदलाव के वजह से बीमारी बना जाती है लेकिन बात यही नहीं रूकती है |
कभी तो हमारी तबियत मौसम की ही तरह ठीक हो जाती है पर कभी ठीक होने का नाम तक नहीं लेती है और इस बदलते मौसम की वजह से हम अक्सर जिस बीमारी के चपेट में पड़ते है वह है बुखार जी हाँ दोस्तों बुखार एक ऐसी बीमारी है जो अच्छे अच्छे सेहत मानद इंसान को हिला देती है |
फिर इंसान कम से कम तो 4-10 दिन के लिए बीमारी पड़ ही जाते है और आज के दौर में हमारा शारीर तो इतना नाज़ुक बन चूका है की बिना एंटी वेटिक दवा लिए ठीक ही नहीं होती है |और इन सब में जो आम है वह है अंग्रेजी दवाई|
बुखार के नाम पर डर का व्यपार देश में फ़ैल रहा है
मानो अंग्रेजी दवाई ऐसी चिपक गई है जैसी की हमारे शारीर के साथ पैर जी हाँ यह बात बिलकुल सही है क्यों की अगर आज दे दौर में हमारे परिवार में किसी को भी बुखार हो जाए तो बिना अंग्रेजी के मुमकिन ही नहीं लगता है |
लेकिन मैं आप को बता दूँ की इसके पीछे भी कारण है हमारी विश्वाश और इस विश्वाश के पीछे छुपी है फार्मसी कंपनियों की मार्केटिंग रणनीति और इन सब रणनीति के पीछे छुपा है डर का माहोल यदि साफ़ शब्दों में कहा जाए तो डर का नाम ही अंग्रेजी दवा है |
इसे भी पढ़े यह लेख आप के लिए है
अब आप बोलेंगे की आप यह कैसी बातें कर रहें है भले फार्मा कंपनियों ऐसा क्यों करेगी जी हाँ यही कर रही है मतलब लोगों को डरा कर दवा बेचना है चाहे वह बुखार की ही दवा क्यों न हो |
अब हम आप को बताते है की बुखार जैसी छोटी बीमारी के लिए भी आप को डरा कर ज़बरदस्ती अंग्रेजी दवाइयां आप के हाथों में थमा रही है जब की देखा जाए तो बुखार इतनी बड़ी बीमारी नहीं है जिसको को ख़त्म करने के लिए अंग्रेजी दवाई कम्पलसरी है |
बुखार के लिए दवा या घरेलु उपाय, और नुस्खे, क्या है बेहतर
और ऐसा सिर्फ बुखार ही नहीं कोई भी बीमारी हो उसका इलाज आप के घर पर ही मोजूद है आप के किचेन में ही है पर यह दवाइयां बिलकुल वही ही है जैसी के आप के घर कोई ऐसी चीज़ जो आप के घर हो पर आप के दिल में यह हो की अगर हम खुद से करेंगे तो कर पाएंगे की नहीं और अगर आप ने हिम्मत कर कर लिया तो आप कमयाब हो गए |
इसी तरह हर बीमारी की दवाइयां है तो आप के घर पर ही पर आप को बिश्वास नहीं हो रहा है की ठीक होगा की नहीं इसी लिए आज में आप सब के लिए यह पोस्ट लिख रहा हु इस पुरे पोस्ट को पढने के बाद आप को अंग्रेजी दवा लेने की ज़रूरत नहीं होगी |
तो चलये जानते है की बुखार का घरेलु उपाय और उपचार क्या है कैसे बुखार ठीक हो सकता है और इस के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करना है और वह चीजें क्या है और उन चीजों का इस्तेमाल कैसे कर सकते है |
दोस्तों आप सब यह भी जान लें की में इस लेख में उसी देसी उपाय और उपचार के बारे में बताने वाला हु जो हम ने अपनी ज़िन्दगी के इन 38 सालों में किया है और अब तक कर रहे है|
दोस्तों अगर आप को मौसमी बुखार या किसी भी तरह की बुखार हो तो आप फ़ौरन ही इन घरेलु उपाय का इस्तेमाल करें घंटों में ही आप की बुखार ख़त्म हो जायेगा और हमारा चलेंगे भी है की दुनिया की कोई अंग्रेजी दवाई इतने टाइम में बुखार को ठीक नहीं कर सकती है |
गरंटी से 2-3 घंटे में आप की बुखार 80 % ठीक हो जायेगा
जितने समय में आप का घरेलु उपाय ठीक कर सकता है इस के लिए आप को कुछ नहीं करना है आप को थोड़ा अदरक और थोड़ा लेसून का पेस्ट और थोड़ी हल्दी और थोड़ा थोड़ा अश्वगंधा और शतावरी और मुलेठी मिलाकर पानी को इतना गर्म करना है|
जितना गर्म आप बॉडी सह सकें फिर उस पानी में आप अपने आप को सीने से निचे तक कम से कम 1 घंटा आप को उसी पानी में खड़े रहे या बैठे रहे या तब में भर कर उस में बैठ जाएँ पर याद रहे की आप को सीने के ऊपर पानी नहीं जाने देना है |
इस के बाद आप को आयरन वाला पानी नहीं पीना है आप को बुखार के दिनों में साफ़ पान पीना है वह भी गर्म करके और उसमे आप 10 से 12 लॉन्ग और इलाइची और दालचीनी और जीरा मिला लें और उस पानी को गर्म करके ही पियें ऐसा करने पर आप का बुखार सिर्फ 2 से 3 घंटे में ही ख़त्म हो जायेगा|
यदि आप इस को अपने घर पर नहीं कर सकते है तो आप इस के लिए चूर्ण इस वेबसाइट पर खरीद सकते है साथ में गाइड बुक भी मिलेगा खास बात यह है की यह बुक आप को बीमार होने से पहले ही अलर्ट कर देगा जिससे आप बहुत सारी बीमारी से खुद को बचा सकते है | Fever Home Remedies