मेरे प्यारे मित्रों आज के इस लेख में हम आप सब को सदाबहार आयुर्वेदिक पौधे के बारे में बताने वाला हु जिसके फायदे जान कर आप के होश उड़ जायेंगे जी हाँ क्यों की इसकी चमत्कारी गुण ही इसको और पौधों से अलग रखा है |
सदाबहार पौधे के फ़ायदे आज ही जान लें
क्या है सदाबहार का पौधा कैसे करें इस का इस्तेमाल क्यों है इतना खास जानेगे आज के इस लेख में एक एक कर के सब कुछ इस लिए आप सब इस लेख के अंत तक बने रहिएगा ताकि पूरी जानकारी आप को मिल सके और आप भी हमारी तरह
किसी भी बीमारी को घर बैठे ही ठीक कर सकें तो चलये शुरू करते है की सदाबहार का पौधा हमारे लिए इतना खास क्यों है क्यों की सदाबहार के पौधे का हर भाग आयुर्वेदिक दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है कोई भी भाग इसका बेकार नहीं जाता है|
इसके हर भाग में चमत्कारी गुण होते है इसकी वजह से यह हमारे शारीर को अलग अलग बीमारी से बचाता है और कई सारी बीमारी को जड़ से ठीक भी करता है अगर हम बात करे इस पौधे के फोलों की तो इसके फूलों में भी अद्भुत गुण है|
सदाबहार के किस भाग के क्या फ़ायदे है
खास कर इस पौधे के फूलों का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर से जुड़ी परेशानियों को दूर करने और ठीक करने के लिए किया जाता है और हमारे मानसिक तनाव को भी दूर करता है इस पौधे के फूलों में एंटी हाइपरतेन्सिव गुण पाए जाते है|
जिसकी वजह से हमारे दिमाग को भी रिलेक्स रखते है और सुकून महसूस कराते है वही अगर हम बात करें इस पौधे की पत्तियों की तो इस के पत्तों में भी अद्भुत फायदे है जो कई तरह की बीमारी से हमें दूर रखते है खास कर|
इस पौधे की पत्तियों में वह चमत्कारिक गुण है जो आप की शुगर की बीमारी को कण्ट्रोल कर सकता है इस के लिए आप को रोज़ सुबह सवेरे 3 से 5 पत्तियों को खली पेट लेना है इस से आप के सुगर कंट्रोल रहते है अगर आप चाहें तो इसके
पत्तों और टहनी और जड़ को पिस कर चूर्ण या गोली बना सकते है और उसका उपयोग कर सकते है इसका लेने का तरीका है सुबह खली पेटआप सब की जानकारी की जानकारी के लिए बता दें की यह सदाबहार का पौधा |
दिल की बीमारी से रोग प्रतिरोधक क्षमता तक पहुच
हमारे दिल की बिमारियों में भी काफी लाभ दायक है जिसके लिए आप इसका इस्तेमाल खली पेट पानी के साथ कर सकते है इसका एक और खास इस्तेमाल है वह है आप की कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना जी हाँ |
अगर आप का भी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमज़ोर है और ऐसे में आप बार बार बीमार पर जाते है तो आप इसका इस्तेमाल कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते है|
दोस्तों एक विशेष गुण के बारे में तो आप को बताया ही नहीं और इसके बिना तो यह लेख ही अधुरा रह जायेगा इस लिए वह भी बताऊंगा और वह है आप की नर्वस सिस्टम से जूसी हर समस्या का समाधान है इस पौधे में इस लिए अगर आप
को कभी इसकी दिकत हो तो आप हमारे डॉक्टर से सलाह ले कर इसका इस्तेमाल कर सकते है हो हमारे पास इसका 24 सालों का अनुभव है और अंत में यह भी सुझाव रखना है हमारी जानकारी आप के लिए कैसी रही comment में बता देना|